ममता के बाद अब नीतीश और अखिलेश भी INDIA की बैठक में नहीं होंगे शामिल, भेज सकते हैं प्रतिनिधि : सूत्र

INDIA गठबंधन की बैठक में ममता के बाद अब नीतीश और अखिलेश यादव भी शामिल नहीं होंगे
नई दिल्ली:
विपक्ष के INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल नहीं होंगे. ये नेता अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेज सकते हैं, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.नीतीश कुमार और अखिलेश यादव कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने वाले दूसरे और तीसरे हाई-प्रोफाइल नेता बन गए हैं. सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होंगी. कांग्रेस के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें बैठक के बारे में “जानकारी नहीं” थी.
यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मकसद से बनाए गए INDIA गठबंधन की बैठक से तीन नेताओं का खुद को अलग करना गठबंधन में बढ़ती खाई को दिखाता है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे नीतीश कुमार को बैठक में आमंत्रित करने के लिए फोन किया तो उन्होंने अपनै फैसला तभी बता दिया था. नीतीश कुमार की जगह बैठक में जेडीयू प्रमुख राजीव रंजन और वरिष्ठ नेता संजय झा शामिल होंगे.