देश
आंध्र प्रदेश : वंचित महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने सहित कांग्रेस की '9 गारंटी' की घोषणा
अमरावती :
कांग्रेस (Congress) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में ‘‘नौ गारंटी” की घोषणा करते हुए कहा है कि यदि वह 13 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आती है तो वह वंचित तबके की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देगी और दो लाख रुपये का कृषि ऋण माफ करेगी. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) प्रमुख वाई एस शर्मिला ने आगामी चुनावों के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वह अपनी पहली गारंटी के रूप में आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देगी.