देश

बीजेपी ने की The Hindkeshariके 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान की सराहना


नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने The Hindkeshari(NDTV) के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की सराहना की है. उन्होंने देश में बाल विवाह के प्रचलन में आई गिरावट का जिक्र किया है और पश्चिम बंगाल में बाल विवाह अधिक होने पर चिंता जताई है. उन्होंने इस स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है.  

अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि- ” The Hindkeshariने बाल विवाह मुक्त भारत नामक एक सराहनीय अभियान शुरू किया है. हालांकि भारत में लड़कियों के बाल विवाह में 49% (1993) से 22% (2021) तक की उल्लेखनीय गिरावट आई है. पश्चिम बंगाल में भारत में बाल विवाह का सबसे अधिक प्रचलन 42% दर्ज किया गया है. दुखद बात यह है कि बंगाल में बाल विवाह की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जो 500,000 से अधिक है.”

उन्होंने लिखा है कि, ”यह विडंबना है कि ममता बनर्जी, एक महिला, बंगाल को एक प्रतिगामी अंधकार की ओर धकेल रही हैं, जहां से बाहर निकलने में दशकों लग जाएंगे. उन्हें बाल विवाह सहित सभी मामलों में दयनीय प्रदर्शन के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.”

अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट के साथ देश में बाल विवाह के आंकड़े भी शेयर किए हैं. इनमें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग वर्षों के बाल विवाह के आंकड़े हैं.

यह भी पढ़ें :-  BJP के कितने सांसद हारे, कांग्रेस के कितने जीते, देखिए लिस्ट


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button