देश

यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, 20 नवंबर को होगा मतदान


नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग (Election Commission) ने परिवर्तन किया है. कई राजनीतिक दलों की तरफ से इसकी मांग की गयी थी. अलग-अलग हिस्सों में अलग त्योहारों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम रहने की बात कही गयी थी. यूपी की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं. समाजावादी पार्टी, बीजेपी सहित कई दलों की तरफ से कार्तिक पूर्णिमा के कारण मतदान की तारीख में परिवर्तन की मांग की गयी थी. 

पंजाब में कांग्रेस ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के लिए मांग की थी.केरल में कलपती रसथोलसवम के कारण तारीख़ बदली गयी है. 

पहले 13 नवंबर को डाले जाने थे वोट
चुनाव आयोग की तरफ से पहले मतदान के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गयी थी. वहीं मतों की गणना 23 नवंबर को होनी थी. बताते चलें कि इन उपचुनावों के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. झारखंड में 2 चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना का कार्य 23 नवंबर को होना है. 

ये भी पढ़ें-:

JDU का लालू यादव को नजरबंद करने का आरोप, RJD सांसद बोले- उपचुनाव से क्यों गायब हैं नीतीश


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button