मुख्यमंत्री बघेल का मचेवा स्थित हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी ने किया आत्मीय स्वागत….
मुख्यमंत्री बघेल का मचेवा स्थित हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी ने किया आत्मीय स्वागत
OFFICE DESK :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ज़िला मुख्यालय महासमुन्द स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं का राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
इस दौरान मचेवा स्थित हेलीपैड पहुंचने पर संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर, बसना विधायक देवेंन्द्र बहादुर सिंह, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक किस्मतालाल नंद,
जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष महासमुन्द यतेन्द्र साहू, डॉ. रश्मि चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।