देश
"कांग्रेस ने मुझे जबरन अदाणी के खिलाफ बोलने को कहा" : The Hindkeshariसे गौरव वल्लभ

नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. गौरव वल्लभ ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ने के बाद उस पर जमकर आरोप लगाए हैं. The Hindkeshariके साथ शनिवार को ख़ास बातचीत में गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे जबरन अदाणी के खिलाफ बोलने के लिए कहा था. वहीं गौरव वल्लभ ने यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दिया था कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ‘वेल्थ क्रिएटर्स’ को गाली नहीं दे सकते हैं.