"सावरकर को उन्होंने पढ़ा नहीं, इसलिए…": राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
मुंबई :
विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर यानी 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई और इसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस बीच मुंबई में स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म की स्क्रीनिंग पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर को पढ़ना चाहिए, तभी वह उनके बारे में आधारहीन बाते करना छोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मेरा मानना है कि राहुल गांधी ने सावरकर के बारे में न तो पढ़ा है और न ही उन्हें समझने की कोशिश की है. यही कारण है कि वह उनके बारे में आधारहीन बयान देते हैं. मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं. इस फिल्म को देखने के लिए और अगर वह इसे देखने के इच्छुक हैं, तो मैं अपने पैसे से उनके लिए पूरा थिएटर बुक कर दूंगा. शायद तब वह सावरकर के बारे में आधारहीन बयान देना बंद कर देंगे…”
#WATCH | Mumbai: At the screening of ‘Swatantra Veer Savarkar’ movie, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says “I believe Rahul Gandhi has neither read about nor tried to understand Savarkar. This is the reason he makes baseless statements regarding him. I appeal to Rahul… pic.twitter.com/0EkkYgnxdD
— ANI (@ANI) March 30, 2024
राहुल गांधी कई बार वीर सावरकर के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो’ के दौरान भी वीर सावरकर के खिलाफ बयानबाजी की थी.
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले के भागुर गांव में 28 मई 1883 को हुआ था. उनका निधन 26 फरवरी, 1966 को मुंबई में हुआ था. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म के जरिए अपने निर्देशन करियर की भी शुरुआत की है.