दिल्ली में पुलिस-गैंगस्टरों के बीच देर रात एनकाउंटर, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के 3 शूटर गिरफ़्तार
दिल्ली में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच गुरुवार देर रात एनकाउंटर (Delhi Tillu Tajpuria Gang Encounter) हो गया. इस मुठभेड़ में पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी. इस घटना में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने इस दौरान तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया.बता दें कि पुलिस और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर्स के बीच मुठभेड़ गुरुवार देर रात दिल्ली के अलीपुर इलाके में हुई.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-दिल्ली के मॉल में बर्थडे मना रहा था शख्स, रेस्टोरेंट कर्मचारी ने चाकू गोदकर की हत्या
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. चिकन व्यापारी की हत्या करने पहुंच बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. चिकन कारोबारी को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत मे आई और काफ़ी दूर तक बदमाशों का पीछा किया. इसी बीच बदमाशों की स्विफ्ट कार का पेट्रोल खत्म हो गया और वे खेतों में भागने लगे. पुलिस की टीम ने जैसे ही उनका पीछा शुरू किया तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार
जवाबी एक्शन में दो बदमाश बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने इस दौरान तीन बदमाशों को धर दबोचा और एक वहां से फरार होने में कामयाब हो गया. टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो बदमाश रोहित और मोहित गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका साथी सिद्धार्थ पकड़ा गया है. वहीं गंभीर हालत में चिकन व्यापारी को मेक्सअस्पताल में भर्ती करवाया
गया है.