दुनिया
पाकिस्तान : पूर्व PM इमरान खान और उनकी पत्नी को 'गैरकानूनी निकाह' के लिए सुनाई गई 7-7 साल की जेल की सजा

इमरान खान के खिलाफ यह तीसरा फैसला है, जो उनके खिलाफ गया है. (फाइल)
इस्लामाबाद :
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात-साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीए ए इंसाफ ने कहा कि कोर्ट ने 2018 में हुई दोनों की शादी को कानून का उल्लंघन बताते हुए फैसला सुनाया है. पिछले कुछ वक्त से इमरान खान के सितारे गर्दिश में हैं. इस सप्ताह विवादों में घिरे पूर्व प्रधानमंत्री के लिए यह तीसरा प्रतिकूल फैसला है, जो पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों से पहले आया है.