देश

राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, 'इंडियन स्टेट से लड़ाई' वाले बयान पर असम में FIR दर्ज


नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उनके हालिया बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. मामला ये गै कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और वो अब भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. इस बयान पर देश भर में बवाल मच गया है. असम में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल गांधी ने यह बयान 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था.

भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)डी के तहत “भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों” के लिए एफआईआर दर्ज की गई है, जो एक संज्ञेय और गैर-जमानती कार्यालय है.

शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं को पार कर गया है तथा इससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला काम किया.

चेतिया ने दावा किया कि गांधी के शब्द राज्य के अधिकार को अवैध ठहराने का प्रयास थे, जिससे एक खतरनाक आख्यान तैयार हो रहा था, जो अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़का सकता था.

यह भी पढ़ें :-  संसद के किसी एंट्री गेट पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे सांसद, लोकसभा स्पीकर ने जारी किया आदेश


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button