मुंबई में मिली संदिग्ध नाव, पुलिस ने शुरू की जांच, 3 लोगों से पूछताछ
मंगलवार को मुंबई पुलिस को गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक संदिग्ध नाव मिली. इस नाव पर अब्दुल्लाह शरीफ नाम लिखा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को ये नाव मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास मिली. पुलिस ने जानकारी दी कि इसमें 3 लोग सवार थे, ये सभी तामिलनाडू के कन्याकुमारी के रहने वाले हैं. अभी तीनों लोगों से इस मामले पर पूछताछ की जा रही है.
A suspcious boat, named “Abdullah Sharif”, found near Gateway of India. The boat had three people onboard, all of them hail from Tamil Nadu’s Kanyakumari. The boat has arrvied from Kuwait and has been impounded. The three people are being questioned. Colaba Police is present at…
— ANI (@ANI) February 6, 2024
यह भी पढ़ें
कोलाबा पुलिस मौके पर मौजूद है. उन्होंने जानकारी दी कि ये नाव कुवैत से लाया गया है. फिलहाल इस मामले पर और पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जानकारी दी कि नाव पर सवार 3 लोग तामिलनाडू के रहने वाले हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि इनके पास किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक संदिग्ध नाव मिली थी. इस नाव का नाम अब्दुल्ला शरीफ है, जो कुवैत से लाया गया है.