दोस्तों संग मजाक-मजाक में गई महिला की जान, तीसरी मंजिल से गिरी, CCTV में कैद हुई घटना

मुंबई:
दोस्तों को एक दूजे के साथ मजाक करना कोई नई बात नहीं है. जाहिर सी बात है कि दोस्तों के बीच हंसी-मजाक तो आम है. लेकिन कई बार कुछ एक मजाक ऐसे होते हैं, जो किसी के लिए जानलेवा बन जाते हैं. इन दिनों दोस्तों को आपस में मजाक करना बड़ा महंगा पड़ गया. दरअसल दोस्तों के साथ मजाक करते समय एक महिला की इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई.
महाराष्ट्र : डोंबिवली में दोस्तों के साथ मजाक करते समय एक महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. #Maharashtra | #CCTV pic.twitter.com/YcKH9GRT70
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) July 17, 2024
महाराष्ट्र के डोंबिववी में ये घटना कल्याण शील रोड पर विकास नाका इलाके में हुई. जहां कि ग्लोब स्टेट बिल्डिंग में महिला इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गई. महिला का नाम नगीना देवी मंजीराम है , और घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मानपाड़ा पुलिस ADR दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. यह तब हुआ जब महिला अपने दोस्तों के साथ थी. इस दौरान एक और दोस्त हादसे का शिकार होते-होते बचा. जिसे आसपास खड़े लोगों ने बचा लिया.
महिला की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई, जो बिल्डिंग में सफाईकर्मी के रूप में काम करती थी. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.