देश

सिंगापुर दूतावास ने शेयर की लद्दाख की अद्भुत तस्वीरें

हाल ही में साइमन वॉन्ग  मुक्तेश्वर मंदिर भी गए थे और ओडिशा के खाने की जमकर तारीफ की थी.


नई दिल्ली:

सिंगापुर दूतावास ने एक्स पर लद्दाख की अद्भुत तस्वीरें साझा की. जिसमें लद्दाख की खूबसूरती दिख रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अतुल्य भारत में एक आध्यात्मिक यात्रा के लिए लद्दाख सबसे उचित जगह है. सिंगापुर दूतावास के एक्स पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें प्रथम सचिव (राजनीतिक) सीन लिम (First Secretary (Political) Sean Lim) द्वारा ली गई हैं. 

इसी महीने साइमन वॉन्ग उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अपने कर्मचारियों के गांव पहुंच गए थे. यहां उन्होंने कर्मचारियों के परिवारवालों के साथ समय बताया था. उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें सिंगापुर दूतावास के एक्स अकाउंट से साझा की थी. दूतावास ने एक्स अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर करते हुए साइमन वॉन्ग के बयान का जिक्र कर लिखा था “उत्तर प्रदेश में अपने कर्मचारियों के गांव का दौरा किया. नई सड़कों और सुविधाओं के साथ उनके जीवन में बहुत सुधार हुआ है. वे अपने बच्चों के लिए और अच्छी नौकरियां चाहते हैं. सिंगापुर भारत के साथ मिलकर इस कौशल यात्रा पर चलने के लिए तैयार है.”

यह भी पढ़ें :-  "प्रगतिशील और समावेशी बजट" : रियल एस्टेट सेक्टर ने बजट में आवासीय योजना के ऐलान का किया स्वागत

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने देशी खाने का स्वाद भी चखा था. इससे पहले साइमन वॉन्ग ने विश्व बिरयानी दिवस पर बिरयानी बनाई थी. उन्होंने उसका वीडियो शेयर किया था. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा था, “नमस्ते इंडिया, विश्व बिरयानी दिवस की शुभकामनाएं! बिरयानी बनाने का मेरा पहला प्रयास. मुझे बताइए कि किस राज्य में सबसे अच्छी बिरयानी मिलती है और मैं वहां जाऊंगा.”

हाल ही में साइमन वॉन्ग मुक्तेश्वर मंदिर भी गए थे और ओडिशा के खाने की जमकर तारीफ की थी. (आईएएनएस इनपुट के साथ)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button