देश
इराक में सड़क किनारे बम हमले में 10 लोगों की मौत, 14 घायल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बगदाद:
दो सिक्योरिटी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में एक वाहन और बचाव दल पर सड़क किनारे हुए बमबारी और गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए. वहीं, 14 अन्य घायल हो गए.