दुनिया

इजरायल के हमलों से लेबनान में 105 लोगों की मौत, 359 लोग घायल; यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी बमबारी


नई दिल्‍ली :

इजरायल के हमलों (Israel Attack) में रविवार को लेबनान (Lebanon) में 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. इसके बाद इजरायल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है और यमन पर भी हमला किया है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार देर रात जारी संशोधित आंकड़ों में मृतकों की कुल संख्या 105 और घायलों की संख्या 359 बताई है. इन हमलों से पहले इजरायल  ने बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों पर हवाई हमले किए थे, जिनमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली बमबारी में एक सप्ताह में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें दो दिन की अवधि में 14 पैरामेडिक्स भी शामिल हैं.

इजराइल की सेना ने रविवार देर रात कहा कि उसने हिज्‍बुल्‍लाह के 120 ठिकानों को निशाना बनाया है. वहीं हिज्‍बुल्‍लाह ने कहा कि उसने उत्तरी इजरायली शहर सफेद पर फिर से रॉकेट दागे हैं. 

नसरल्‍लाह की मौत इजरायल को बड़ा झटका 

हिज्‍बुल्‍लाह लेबनान में एक शक्तिशाली राजनीतिक, सैन्य और सामाजिक ताकत है. हालांकि हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत ने उसके समर्थकों को बड़ा झटका दिया है. 

हिजबुल्लाह ने कहा कि वह हमास के समर्थन में काम कर रहा है, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था और जिसके बाद फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में युद्ध शुरू हो गया था. 

इजरायल द्वारा अपना ध्यान गाजा से उत्तर की ओर से लेबनान की ओर केंद्रित करने और सीमा पार से हमले बढ़ने के बाद पिछले सोमवार से इजरायली हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. यह लेबनान के 1975-1990 के गृहयुद्ध के बाद सबसे घातक दिन हैं. 

यह भी पढ़ें :-  लेबनान के साथ इजरायल के शांति समझौते के बाद अब गाजा में हमास भी पड़ा नरम

सिडोन के पास हवाई हमले 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को मुख्य दक्षिणी शहर सिडोन के पास घातक हवाई हमले किए गए थे, जबकि बेरूत के पूर्व और दक्षिण के  साथ ही आसपास के इलाके में दर्जनों लोग मारे गए थे. 

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सोमवार को दक्षिण लेबनान में विस्फोट के बाद एक महिला की मौत के बाद लेबनान में एक दूसरे फ्रांसीसी नागरिक की मौत हो गई है. 

फ्रांस के विदेश मंत्री लेबनान पहुंचे 

यह घोषणा तब हुई जब फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट लेबनान पहुंचे, जो इजरायली हवाई हमलों के तेज होने के बाद यात्रा करने वाले पहले बड़े विदेशी राजनयिक थे. 

बैरोट ने पहले प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से बात की और कहा कि पेरिस ने इजरायली हमलों को “तत्काल रोकने” की मांग की है. 

क्षेत्रीय टकराव को लेकर जताई चिंता 

फ़्रांस ने हिज्‍बुल्‍लाह और उसके समर्थक ईरान से ऐसी किसी भी कार्रवाई से दूर रहने की भी अपील की है, जिससे “क्षेत्रीय टकराव” हो सकता है. 

वहीं नागरिकों पर इजरायली हवाई हमलों के बारे में पूछे जाने पर पोप फ्रांसिस ने कहा कि जब एक देश “नैतिकता से परे चला जाता है” तो रक्षा हमले के अनुपात में नहीं होती है. 

एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि लेबनान में इजरायली सैन्य अभियान हिजबुल्लाह की इजरायल पर हमला करने की क्षमता को कम करने, समूह के सैन्य नेतृत्व को खत्म करने और सीमावर्ती क्षेत्रों का लड़ाकू विमानों से सफाया करने का प्रयास है.  

यह भी पढ़ें :-  वाह क्या दोस्त है! डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए एलन मस्क ने खर्च कर डाले 2200 करोड़ रुपये

इजरायली नेताओं का कहना है कि वे चाहते हैं कि उत्तर से विस्थापित उनके नागरिक सुरक्षित वापस लौट सकें. 

हू‍ती विद्रोहियों पंर भी हमला 

इजरायल की सेना ने कहा कि उसके दर्जनों युद्धक विमानों ने रविवार को युद्धग्रस्त यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें होदेदा बंदरगाह भी शामिल था. 

हूती मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलों में चार लोग मारे गए और 33 घायल हो गए. यमन पर हमले हूती विद्रोहियों के उस बयान के एक दिन बाद हुए हैं, जिसमें कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्यूयॉर्क से लौटने पर इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button