दुनिया

नए साल पर न्यूयॉर्क के नाइटक्लब में गोलीबारी, 11 लोग जख्मी

नए साल के जश्न के मौके पर न्यूयॉर्क का क्वींस गोलीबारी से बदल गया. बुधवार रात एक नाइट क्लब के बाहर सामूहिक गोलीबारी में करीब 11 लोग घायल हो गए. यह फायरिंग कथित तौर पर जमैका के अमज़ुरा नाइट क्लब के पास रात को करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हुई. न्यूयॉर्क पोस्ट का कहना है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के मुताबिक, पीड़ितों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. सभी की हालत स्थिर है. सभी को इलाज के लिए लॉन्ग आइलैंड यहूदी अस्पताल और कोहेन चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.  

ये भी पढ़ें-इस्लामिक स्टेट का झंडा, मस्जिद के पास घर में भेड़-बकरियां… अमेरिका को दहलाने वाले जब्बार की कुंडली

नए साल पर अमेरिका में तीन घटनाएं

  • लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक में लगी आग, एक की मौत और 7 घायल
  • न्यू ऑरलियंस में जश्न मना रही भीड़ को ट्रक ने रौंदा, 15 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
  • न्यूयॉर्क के क्वींस में नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी, 11 घायल

न्यूयॉर्क में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी

अमज़ुरा क्लब के बाहर गोलीबारी की गई है. यह क्लब नियमित रूप से डीजे और लाइव परफॉर्मेंस होस्ट करता है. इस नाइट क्लब ने  एक ज्ञात गिरोह के सदस्य के सम्मान में एक प्राइवेट पार्टी की मेजबानी की थी. गिरोह के इस सदस्य की कथित तौर पर पिछले साल मौत हो चुकी है. AMNY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह घटना हुई, तब नाइट क्लब के बाहर खड़े करीब 80 लोग अंदर जाने का इंतज़ार कर रहे थे.

गोलीबारी में करीब 10 लोग जख्मी

हालांकि NYPD ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में क्लब के बाहर पुलिस की गाड़ियों और एम्बुलेंस की भारी भीड़ दिखाई देखी जा सकती है. न्यूयॉर्क का क्वींस में नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी में घायल होने वालों के नाम अधिकारियों ने अब तक जारी नहीं किए हैं. हालांकि मारे गए लोगों में से करीब चार की पहचान उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने कर ली है. 

यह भी पढ़ें :-  बांग्लादेश बैंक के गवर्नर, प्रोफेसर, एक्टिविस्ट और छात्र नेता... यूनुस की अंतरिम सरकार के लिए कौन-कौन हुआ शॉर्टलिस्ट?

नए साल पर तीन घटनाओं से दहला अमेरिका

नाइट क्लब के सामूहिक गोलीबारी की यह घटना न्यू ऑरलियन्स में नए साल पर हुए घातक हमले जैसी है. उस घटना में करीब 15 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं. दरअसल एक अमेरिकी सेना के पूर्व सैनिक ने अपने पिकअप ट्रक से भीड़ को रौंद दिया था. दावा किया जा रहा है कि संदिग्ध शम्सुद दीन जब्बार को पुलिस ने ढेर कर दिया था. अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने जब्बार की पहचान कर इस बात की पुष्टि की कि वह ‘आतंकवादी कृत्य’ को अंजाम देते समय ISIS का झंडा लेकर चल रहा था. 

एक और घटना अमेरिका के लास वेगास में बुधवार सुबह हुई. ट्रंप इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्रेंस के ठीक बाहर  एक साइबरट्रक में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई और सात घायल हो गए. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button