देश

असम में अवैध रूप से एंट्री करते पकड़े गए 16 बांग्लादेशी, CM बोले- घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं


गुवाहाटी:

असम के दक्षिण सलमारा-मनकचर पुलिस के नेतृत्व में एक सफल ऑपरेशन में, 7 पुरुषों, 4 महिलाओं और 5 बच्चों सहित 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रेन के माध्यम से बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचने के बाद रोका गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को बताया कि भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के छह नागरिकों को राज्य की पुलिस ने पकड़ा और उन्हें पड़ोसी देश के प्राधिकारियों को सौंप दिया है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम में अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. घुसपैठ के प्रयास करने वालों के खिलाफ असम पुलिस ने सख्त निगरानी करते हुए बांग्लादेश के छह नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पार भेज दिया.”

पकड़े गए बांग्लादेशियों की पहचान मुस्तफिजुर रहमान, कब्बो क्रूज, मोहम्मद लेलिन मिया, सिराजुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम और मुक्तार हुसैन के रूप में की गई है.

बांग्लादेश में अगस्त के महीने में अशांति फैलने के बाद से अब तक असम में करीब 170 से अधिक लोगों को घुसपैठ करने पर पकड़ा गया और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया है.

पड़ोसी देश में अशांति फैलने के बाद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें :-  सरकार बहुमत से और देश सर्वमत से चलता है: PM मोदी

पुलिस महानिदेशक जी. पी. सिंह ने पहले कहा था कि कोई भी व्यक्ति राज्य में प्रवेश न कर सके, इसके लिए असम पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी ‘हाई अलर्ट’ है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button