देश

18 लोगों की मौत, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा… गुजरात से दिल्ली तक, देश के इन 5 इलाकों में आग से भारी तबाही


नई दिल्ली:

आज देश के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की वजह से जानमाल और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. गुजरात के बनासकांठा में जहां 18 लोगों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दिल्ली, नोएडा और कटक में करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई. सबसे बड़ी घटना बनासकांठा में घटी. जहां डीसा कस्बे के पास एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया. इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई.

गुजरात में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 18 लोगों की मौत

बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्टरी का पूरा ‘स्लैब’ ढह गया. घटनास्थल से 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, वहीं चार लोग घायल हैं.

डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. जिस दौरान विस्फोट हुआ उस समय फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे. कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी परिसर में रहते थे और वे भी मलबे में दब गए.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा दी है और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है. बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें :-  "पहली मंजिल से कूद गया" : गुजरात के गेमिंग जोन में लगी आग से सरवाइवर ने इस तरह बचाई खुदकी जान

दिल्‍ली के झंडेवालान एक्‍सटेंशन में इमारत में लगी आग

वहीं राजधानी दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में मंगलवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई. अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग ने कुछ ही मिनटों में भयानक रूप ले लिया, जिससे बिल्डिंग परिसर में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया, इससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. 

दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में झुग्गी बस्ती में लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी के न्यू सीलमपुर इलाके में भी मंगलवार को झुग्गी बस्ती में आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग जग परवेश अस्पताल के पास सुबह सात बजकर 35 मिनट पर लगी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह सवा आठ बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में चार से पांच झोपड़ियां आ गईं.

नोएडा के सेक्टर-18 स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग

इधर दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में भी भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस भयावह घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें लोग खिड़कियों से निकलकर रस्सियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दिए.

Latest and Breaking News on NDTV

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-18 के अट्टा मार्केट स्थित कृष्णा आपरा प्लाजा नामक एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक शोरूम से शुरू हुई और तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आग से घबराकर कई लोग छत की ओर भागे, जबकि कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से नीचे उतरने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें :-  'वे बोल नहीं सकते थे...' 7 मासूमों को बचानें में क्यों हुई देर, बचावकर्मियों ने The Hindkeshariको बताई दर्दनाक बेबसी

आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. दमकलकर्मी पूरी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने में जुट गए. हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.

Latest and Breaking News on NDTV

कटक में शॉपिंग मॉल में लगी आग

उधर ओडिशा के कटक में एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय निवासियों ने डोलमुंडई स्थित मॉल के अंदर ‘ब्रीफकेस एवं ट्रॉली बैग’ शोरूम से धुआं निकलता देखा और इसके बारे में पुलिस एवं अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया.

हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि यह आग ‘एयर कंडीशनर’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी. मॉल में कपड़े, सामान और जूतों के कई लोकप्रिय ब्रांड के शोरूम हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एक दमकलकर्मी ने बताया कि ट्रॉली बैग में इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक सामग्री के कारण आग ज्यादा भड़क गई. उन्होंने कहा, ‘हमारे समय रहते हस्तक्षेप करने से आग पर काबू पाने और इसे अन्य दुकानों तक फैलने से रोकने में मदद मिली.’

एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के अभियान में दमकल की छह गाड़ियां और 30 कर्मियों को लगाया गया. दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़ें :-  जम्मू-कश्मीर के नव न‍िर्वाच‍ित विधायकों को सोमवार को दिलाई जाएगी शपथ 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button