आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी के कैमिकल रिएक्टर में ब्लास्ट, 18 जख्मी
आंध्र प्रदेश:
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में एक कैमिकल रिएक्टर में विस्फोट होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 18 से अधिक लोग घायल हो गए.यह विस्फोट अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में हुआ. घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मौके पर राहतकर्मी पहुंच चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दोपहर के भोजन के समय हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटनास्थल के दृश्यों में रिएक्टर से धुआं निकलता और आसपास के गांवों को अपनी चपेट में लेते हुए दिखाया गया है.
फिलहाल, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं.राहत एवं बचाव कार्य जारी है.