देश

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में धमाका, मध्य प्रदेश के 18 लोगों की मौत


बनासकांठा:

गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 18 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई.

कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, ‘सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्टरी का पूरा ‘स्लैब’ ढह गया.’ उन्होंने बताया कि फैक्टरी से 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा चार लोग घायल हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

सभी मृतक मजदूरों की पहचान मध्य प्रदेश निवासी के रूप में हुई है. सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुजरात के बनासकांठा में श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने कहा सरकार, गुजरात सरकार से सतत् संपर्क में है. श्रमिकों को पूर्ण सहायता दी जाएगी.श्रमिकों की सहायता और परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से असमय दिवंगत श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस दौरान विस्फोट हुआ उस समय फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी परिसर में रहते थे और वे भी मलबे में दब गए. अधिकारियों ने बताया कि डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा दी है तथा मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें :-  गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के बीच 500 मगरमच्छों का खौफ, तैरते हुए पहुंच जा रहे घर तक

अधिकारियों के अनुसार डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button