देश

18 हजार महीना, दिल्ली में AAP की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना क्या है?


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं आम आदमी पार्टी वोटर्स को लुभाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. चुनाव से पहले अब आम आदमी पार्टी ने एक ऐसी योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत 18 हजार रुपए महीने दिए जाएंगे. इस योजना का नाम पुजारी-ग्रंथी योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) है. इस योजना का ऐलान कते हुए अरविंद केजरीवाल ने 31 दिसंबर, मंगलवार से ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की बात कही है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है.” इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे रोकने की कोशिश मत करना वरना पाप लगेगा. 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

पुजारी-ग्रंथी योजना का रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर से शुरू हो रहा है. अरविंद केजरीवाल के इस योजना का शुभारंभ करते ही पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक, उम्मीदवार और कार्यकर्ता सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का खुद रजिस्ट्रेशन करेंगे. दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है तो विधानसभा चुनाव के बाद 18 हजार रुपए महीने की यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. ये राशि सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही दी जाएगी.

PTI फोटो.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली सरकार की कैबिनेट का फैसला, जारी रहेगी बिजली पर सब्सिडी

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान मंदिर और गुरुद्वारे में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है. इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर वह फिर से सत्ता में वापसी करते हैं तो वह पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीने सम्मान राशि देंगे. उनका दावा है कि इस तरह की देश में यह पहली योजना होगी. इसका मकसद पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करना है. इसके लिए आवेदन मंगलवार से ही शुरू हो जाएंगे.

PTI फोटो.

PTI फोटो.

कौन-कौन कर सकेगा आवेदन?

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारी और ग्रंथी आवेदन कर सकते हैं. अब इस इसकी पात्रता के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. अब तक मस्जिद या चर्च को लेकर कुछ भी कहा नहीं गया है. तो माना जा रहा है कि ये योजना सिर्फ मंदिर और गुरुद्वारों के लिए है.

कब से शुरू होंगे आवेदन?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए आवेदन आज यानी कि 31 दिसंबर, मंगलवार से शुरू होंगे. सीएम केजरीवाल के मुताबिक वह कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पुजारियों का रजिस्ट्रेशन कर इसकी शुरुआत पूरी दिल्ली में करेंगे. आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि भले ही रजिस्ट्रेशन अभी से शुरू हो रहे हों लेकिन 18 हजार रुपए सरकार के सत्ता वापसी पर ही दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद क्या होगा?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button