पाकिस्तान: शादीशुदा से 19 साल की लड़की ने शादी से किया इंकार, गोली मारकर ले ली जान

क्राइम सीन की फाइल फोटो
पाकिस्तान के मोहल्ला नूर पार्क में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक 19 साल लड़की की एक शादीशुदा व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. लड़की के पेट में गोली लगी थी और हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के अखबार डॉन ने प्रकाशित की है.
रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस अधिकारी ने एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई है. आरोपी एक शादीशुदा व्यक्ति जिसकी एक छोटी बेटी भी है. रिपोर्ट के अनुसार उसने एक विधवा की बेटी अलीशा के साथ संबंध बनाए थे. इसके बाद इमरान ने अलीशा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन लड़की और उनकी मां, दोनों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
इस बात से नाराज इमरान ने उसकी हत्या कर दी.
घाला मंडी पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया हैं. आरोपी फरार है.