दुनिया

रूस के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं 20 भारतीय, सभी दूतावास के संपर्क में हैं – विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि ऐसी जानकारी है कि रूस में 20 भारतीय सपोर्ट स्टाफ के तौर पर गए. लेकिन इन्हें जंग में भेजा गया है. इन्होंने हमसे संपर्क किया है. उनकी वापसी के लिए हम लगातार रूसी अथॉरिटी से बात कर रहे हैं.”  इससे पहले भारत ने अपने नागरिकों से कहा कि रूस के साथ जारी युद्ध के कारण हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से बचें.

23 फरवरी को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था- “कुछ भारतीयों ने रूसी आर्मी में हेल्पर की नौकरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. बाद में इन्हें जंग लड़ने भेज दिया गया. भारतीय दूतावास रूसी अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर संपर्क में है. हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हम सभी भारतीयों से अपील करते हैं कि वो पूरी सतर्कता बरतते हुए जंग से दूर रहें.”

विदेश मंत्रालय ने कहा था- “कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि रूसी सेना में भर्ती करवाए गए कई भारतीय वापस आने की मांग कर रहे हैं. हमने यह मामला रूसी सरकार के सामने उठाया. इसके बाद कई भारतीयों को रशियन आर्मी से डिस्चार्ज कर दिया गया है. भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”

ये भी पढ़ें:- नौकरी के नाम पर रूस ले गए, वहां सेना में करा दिया भर्ती, यूक्रेन युद्ध में हुए जख्मी तो हुआ खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक,  कई भारतीय युवक नौकरी का झांसा देने वालों के शिकार हो गए हैं. उनको रूस में अच्छी नौकरी के बहाने बुलाया गया. हर एक से 3 लाख रुपये तक लिए गए. ऐसे कुल कितने भारतीय हैं इसकी पुख़्ता या आधिकारिक जानकारी नहीं है. अपुष्ट रिपोर्टस के मुताबिक ये 100 के करीब हो सकते हैं. ये तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों से बताए गए हैं.

18 भारतीय नागरिक रूस-यूक्रेन सीमा पर फंसे

रिपोर्ट के मुताबिक, एक एजेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि नवंबर 2023 से लगभग 18 भारतीय नागरिक रूस-यूक्रेन सीमा पर फंसे हुए हैं. ये लोग मारियुपोल, खार्किव, डोनात्सक, रोस्तोव-ऑन-डॉन में फंसे हैं. इन लोगों के परिजन ने बताया कि कुछ एजेंट्स ने दिसंबर 2023 में नौकरी के नाम पर धोखे से भारतीयों को रूस भेज दिया था. अब ये भारतीय मदद की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  राष्ट्रपति बाइडेन कल जाएंगे इजरायल, PM नेतन्याहू से पूछेंगे-अमेरिका से क्या मदद चाहिए?

असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया था मामला

इस हफ्ते की शुरुआत में, AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से उन 4 भारतीयों को बचाने का आग्रह किया था, जिन्हें कथित तौर पर रूसी सेना में शामिल होने और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में लड़ने के लिए मजबूर किया गया था. 

ये भी पढ़ें:- “भारत इतना स्‍मार्ट है…”: रूस को लेकर एस. जयशंकर ने दिया ‘स्‍मार्ट’ जवाब, हंस पड़े अमेरिकी विदेश मंत्री

तेलंगाना के युवक ने भाई को मैसेज कर बताया था हाल

रूस में सुफियान नाम के शख्स भी फंसे हुए हैं. तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले 22 साल के मोहम्मद सूफियान और कर्नाटक के कालाबुरागी के रहने वाले तीन अन्य भारतीयों ने अपने घरवालों को मैसेज भेजा था. जिससे इस मामले का खुलासा हुआ.

उनके भाई इमरान ने ‘बाबा व्लॉग्स’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले फैसल खान से जुड़े एजेंटों की भ्रामक रणनीति का खुलासा किया है. इन लोगों को मॉस्को में सिक्योरिटी एजेंट की नौकरी का वादा किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:- पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवलनी के आर्कटिक जेल में बिताए आखिरी हफ्ते, उन्हीं के शब्दों में

वैगनर आर्मी में शामिल करने का है शक

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि 60 अन्य भारतीयों को भी झांसा देकर वैगनर आर्मी में शामिल किया गया है. महाराष्ट्र के एक आदमी ने इन लोगों से एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर साइन करवाए थे. कॉन्ट्रैक्ट रूसी भाषा में लिखा था. साइन लेते समय इन लोगों से कहा गया कि वे रूस में हेल्पर की नौकरी से जुड़े पेपर पर साइन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  "पश्चिम से कहा, अपने काम से काम रखो...", रूस के मंत्री ने बांधे विदेशमंत्री एस. जयशंकर की तारीफ़ों के पुल

ये भी पढ़ें:- “बातचीत जारी, जल्द होगी रिहाई…” : यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने को मजबूर भारतीयों पर केंद्र सरकार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button