देश

पुर्तगाल से दिल्ली में गोली चलवा रहा 21 साल का हिमांशु भाऊ… जानें कौन हैं टॉप मोस्ट वॉन्टेड

हिमांशु भाऊ ने पुर्तगाल में बैठतक दिल्ली में चलवाई गोली.

नई दिल्ली:

दिल्ली में गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटा भाऊ हिमांशु (Gangster Himanshu Bhau) के गुर्गे गोली को ढेर कर दिया और दूसरे गुर्गे चूरन को धर दबोचा. खास बात यह है कि भारत से जाली पासपोर्ट पर फरार और पुर्तगाल में बैठकर हिमांशु भाऊ अपने एक इशारे पर दिल्ली में गोली चलवा रहा है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुर्म की दुनिया में उसकी तूती किस कदर बोलती है. दूसरे देश में बैठकर हिमांशु देश की राजधानी में अपने एक इशारे पर गोलियां चलवा रहा है. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसकी उम्र 21 से 22 साल के बीच है. लेकिन उसका नाम टॉप मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शुमार है.

यह भी पढ़ें

ये हैं टॉप मोस्ट वॉन्टेड: हिमांशु भाऊ:

इंटरपोट ने छोटा भाई हिमांशु के खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी घोषित है. छोटा डॉन के नाम से फेमस हिमांशु भाऊ पर कथित तौर पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से विदेश भागने का आरोप है. इंटरपोल को उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली थी, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ पुर्तगाल में छिपा बैठा है. हिमांशु कितना शातिर है, इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि विदेश में बैठकर भी वह दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चला रहा है. उस पर मर्डर और वसूली जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं.  

यह भी पढ़ें :-  5 महीने... 461 किसानों की आत्‍महत्‍या... पश्चिमी विदर्भ में नहीं थम रहा किसानों के जान देने का सिलसिला 
हिमांशु के अलावा अन्य नाम भी हैं, जो टॉप मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हैं. इनमें पहले दीपक पहल, विजय, दीपक (गिरफ्तार), कपिल सांगवान, महफूज अली, राशिद, रोहित, नरेश और गौरव के नाम शामिल थे, मोस्ट वांटेड की इस लिस्ट में हिमांशु भाऊ सातवें नंबर पर था, जबकि पहले नंबर पर दीपक पहल का नाम था. दीपक बॉक्सर और विजय को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब 8 नाम बचे हैं.  

दीपक उर्फ सोनू

दीपक उर्फ सोनू हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. वह टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर है. उसका नाम साल 2018 में हुए दो मर्डर में शामिल है. वह साल 2020 में रोहिणी सेक्टर 24 में हुए एक मर्डर में वॉन्टेड चल रहा है.

कपिल सांगवान उर्फ नंदू

कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. उस पर 2 लाख का इनाम घोषित है. लूट, हत्या और रंगदारी मेत उस पर दर्जनों केस दर्ज हैं. साल 2019 में जेल से परोल पर बाहर आने के बाद से वह फरार है. उस पर मकोका लगा हुआ है.

महफूज अली उर्फ बॉबी

महफूज अली उर्फ बॉबी दिल्ली का रहने वाला है. वह हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है.

राशिद उर्फ केबलवाला

राशिद केबलवाला भी दिल्ली का रहने वाला है और वह हाशिम बाबा गैंग का सदस्य है. वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली गैंगवार का अहम चेहरा रहा है. हाशिम और नासिर के बीच विवाद के बाद वह केबलवाला नाम से फेमस हो गया. दोनों ने मिलकर हाशिम बाबा गैंग को तबाह कर दिया. उस पर हत्या के पांच केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्‍वाल, सांसद अनिल बलूनी के आवास पर किया गौपूजन

रोहित उर्फ कारतूस 

रोहित उर्फ कारतूस दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है. वह कौशल गैंग का सदस्य है. उसकी दिल्ली पुलिस लगातार तलाश कर रही है.

नरेश उर्फ सोनू

नरेश उर्फ सोनू दिल्ली के ताजपुर गांव का रहने वाला है. वह टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य है. वह मोस्ट वॉन्टेड मिस्ट में शामिल है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

गौरव उर्फ चिंटू

गौरव उर्फ चिंटू कौशल गैंग का सदस्य है. वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. इस मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर की पुलिस तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में मुठभेड़ः पुलिस की गोली से ढेर छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, दबोचा गया ‘चूरन’

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button