26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में मारा गया- सूत्र

मुंबई और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद…
झेलम:
क्या भारत के नंबर वन दुश्मन हाफिज सईद का काम तमाम हो गया है? पाकिस्तान के झेलम इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. सूत्रों के हवाले से शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई थी कि मारे जाने वालों में 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद भी शामिल है. हालांकि, हाफिज सईद की मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई थी. इस हमले में मारे गए आतंकियों में एक अबु कताल है, लेकिन दूसरे आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हुई है.
कौन था हाफिज करीबी अबू कताल सिंघी?
इस हमले में हाफिज सईद के करीबी और भतीजे अबू कताल सिंघी के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंघी झेलम में हुई गोलीबारी में मारा गया है. NIA ने सिंघी को वांटेड घोषित किया हुआ था. देश की सुरक्षा एजेंसियों को सिंघी की तलाश थी. सिंघी की हत्या पाकिस्तान में की गई है. बीते साल 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले में भी सिंघी का बड़ा हाथ था. सिंघी उस हमले का मास्टरमाइंड था. ये हमला तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय हुआ था जब वो शिवखोड़ी मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. इसके साथ ही कश्मीर में हुए कई अन्य हमलो में भी अबू कताल सिंघी मास्टरमाइंड रहा है.
कौन था… अबु कताल?
- हाफिज सईद का भतीजा अबु कताल हमले में ढेर
- लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर है अबु कताल
- अबु कताल भारत में कई हमलों का मास्टरमाइंड था
- 26\11 हमले में भी थी मुख्य भूमिका अबु कताल ने निभाई थी
- 2023 में जम्मू-कश्मीर के रियासी में हमले का जिम्मेदार अबु कताल था
- रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ था हमला, 10 की हुई थी मौत
कौन है भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद?
- हाफिज सईद का आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है.
- हाफिज सईद भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है.
- हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है.
- हाफिज सईद पुलवामा अटैक का भी मास्टरमाइंड है.
- लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन पर लगभग 1 करोड़ डॉलर का इनाम है.
- आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल में भी बंद किया गया था.
- हाफिज सईद, कश्मीर में आतंकवादी हमलों और आतंकवादी समूहों को फंडिंग करना रहा है.
- भारत सरकार ने हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने के लिए उसे यहां प्रत्यर्पित करने का अनुरोध पाकिस्तान से किया है.
जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने के अलावा हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 हमले का भी मास्टरमाइंड है. मुंबई हमलों की पूरी साजिश हाफिज सईद ने ही रची थी. बताया जाता है कि वह हमलों के समय हमलावरों के संपर्क में ही था. मुंबई में हुए आतंकी हमलों में अमेरिकी नागरिकों समेत 160 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हुई थी. भारत के अलावा भी कई अन्य देशों ने हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया है. हाफिज सईद और उसके संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी घोषित किया है.