पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 3 अपराधियों की यूपी पुलिस से मुठभेड़
(फाइल फोटो)
गुरदासपुर:
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई. यूपी के पीलीभीत में हुई इस मुठभेड़ में तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इनके पास से दो एके सीरीज़ की गन और दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी भी हुई है.
पीलीभीत पुलिस टीम और पंजाब पुलिस टीम से थाना पूरनपुर, पीलीभीत में रात में मुठभेड़ में हुई फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन तीनों की मौत हो गई. तीनों अपराधियों में गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसन प्रीत सिंह शामिल हैं.