दुनिया

अमेरिका में कार हादसे में 3 भारतीय मूल के छात्रों की मौत, 2 घायल

अमेरिका के जॉर्जिया में पिछले सप्ताह एक कार हादसे में तीन भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. ये सभी पांचों छात्र अल्फारेटा हाई स्कूल और जॉर्जिया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस का मानना है कि 14 मई को जॉर्जिया के अल्फारेटा में हुई घातक दुर्घटना की एक वजह तेज रफ्तार हो सकती है. साथ ही कहा कि ड्राइवर के वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद तेज रफ्तार वाहन पलट गया.

इस दर्दनाक सड़क हादसे में आर्यन जोशी और श्रिया अवसारला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्वी शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा, “घायल छात्रों – रिथवाक सोमपल्ली और मोहम्मद लियाकत का अल्फारेटा के नॉर्थ फुल्टन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.” श्रिया अवसारला यूजीए शिकारी डांस टीम की सदस्य थीं, और अन्वी शर्मा ने यूजीए कलाकार और एक कैपेला समूह के साथ परफॉर्म किया था.

शिकारी ग्रुप ने श्रिया अवसारला के लिए पोस्ट किया, “आप एक कमाल की डांसर, दोस्त और इंसाफ पसंद इंसान थी.” कलाकारों के ग्रुप ने कहा कि अन्वी शर्मा की मौत गहरा आघात है. आर्यन जोशी अगले सप्ताह हाई स्कूल से स्नातक होने वाले थे. अल्फारेटा हाई क्रिकेट टीम ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “वह हमारे सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे और उनका समर्थन हमारी सभी जीत की सबसे बड़ी वजहों में से एक था.”

पिछले महीने, एरिज़ोना में लेक प्लेज़ेंट के पास कई वाहनों की टक्कर में तेलंगाना के दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई थी. निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी, दोनों की तब मौत हुई जब एक कार में यात्रा कर रहे थे, इस दौरान पियोरिया में उनकी कार एक अन्य कार से टकरा गई.

यह भी पढ़ें :-  ट्रंप के 10 'ब्रह्मास्त्र': जानिए किस-किसको होगी सबसे ज्यादा टेंशन, क्या भारी पड़ेंगे ये ऐलान


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button