देश

लोकसभा से 3 और सांसद सस्पेंड, अब तक 146 सांसदों पर हुई कार्यवाही

सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई. इस दिन लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को सस्पेंड किया गया. सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया. आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं. इसके बाद 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया. अब 21 दिसंबर को 3 और लोकसभा सांसद निलंबित किए गए हैं.

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर अहम बिल पास हुए. शीतकालीन सत्र में लोकसभा की उत्पादकता करीब 74% रही. इस सत्र में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य बिल, दूरसंचार विधायक सहित 18 अहम बिल पारित किए गए. सदन की कार्यवाही में सहयोग के लिए स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों का आभार जताया. 

 

संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब CISF के पास, पहले दिल्ली पुलिस देख रही थी सिक्योरिटी

सबसे ज्यादा 57 कांग्रेस के सांसद सस्पेंड

सबसे ज्यादा कांग्रेस के सांसद सस्पेंड किए गए हैं. कांग्रेस के 60 (लोकसभा से 43, राज्यसभा से 17), एनसीपी के 4 (लोकसभा से 3, राज्यसभा से 1), डीएमके के 21 (लोकसभा से 16, राज्यसभा से 5), सीपीआई-एम के 5 (लोकसभा से 2, राज्यसभा से 3), सीपीआई के 3 (लोकसभा से 1, राज्यसभा से 2), जेडीयू के 14 (लोकसभा से 11, राज्यसभा से 3), नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 (लोकसभा से), तृणमूल कांग्रेस के 21 (लोकसभा से 13, राज्यसभा से 8), सपा के 4 (लोकसभा से 2, राज्यसभा से 2), बसपा का एक (लोकसभा से), आरजेडी के 2 (राज्यसभा से), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के तीन (लोकसभा से), आप का एक (लोकसभा से), केरला कांग्रेस का एक (राज्यसभा से), झामुमो का एक (राज्यसभा से), वीसीके का एक (लोकसभा से) और आरएसपी का एक (लोकसभा से) सांसद हैं.

 

यह भी पढ़ें :-  एक दिन के लिए क्यों राहुल गांधी बनना चाहती हैं बांसुरी स्वराज? केजरीवाल-आतिशी को दी कौन सी नसीहत

विपक्ष के सांसदों का विजय चौक तक मार्च

गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के सांसदों ने पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार संसद सुरक्षा चूक पर जवाब दे. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर इस मामले पर बयान दें. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि संसद से विपक्ष के सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है. 

CEC Bill: शीर्ष 3 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति वाला विधेयक लोकसभा में पारित, संसद की मंजूरी

22 दिसंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन 

INDIA अलायंस के सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरान संबोधित करेंगे.

विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार- खरगे

खरगे ने सरकार सदन नहीं चलने देना चाह रही है. विपक्ष की आवाज दबा रही है. संसद में बोलना हमारा अधिकार है. सभापति मामले को जातिगत रंग दे रहे हैं.

 

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर लोकसभा ने पास किया अहम बिल, मौजूद नहीं रहे दो तिहाई विपक्षी सांसद

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button