गाजियाबाद के भोजपुर में बॉयलर फटने से हादसा, 3 लोगों की मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर के फटने का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ अन्य घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास की है. इस प्राइवेट कंपनी में लोहे का रोल बनाया जाता है और उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम होता है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को फैक्ट्री से बचाने का काम किया और शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में की गई है. ये तीनों जेवर के रहने वाले थे.