देश

*राजस्थान : बोरवेल से निकाली गई 3 साल की चेतना की मौत, 10 दिन से फंसी थी 700 फुट गहराई में

राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को आखिरकार बुधवार को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है यह बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था और इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

चेतना को बोरवेल से निकालने के तुरंत बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया, ताकि उसकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान एनडीआरएफ के चीफ योगेश मीणा के मुताबिक, बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है. जब उसे बाहर निकाला गया तो उस दौरान शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था.

बच्ची के परिजनों ने क्या कहा?
10 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदकर उसे बाहर निकाला. चेतना को निकालने के लिए यह अभियान राज्य में सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक रहा. बोरवेल में गिरी बच्ची के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है.

कोटपूतली जिले के सरुंड थानाक्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में उसकी तीन साल की बच्ची चेतना करीब तीन बजे बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारी गई थी. 

यह भी पढ़ें :-  संदीप दीक्षित क्या लें पाएंगे केजरीवाल से मां का बदला? दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का ये है प्लान



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button