देश

Modi Ke Naye Mantri: NDA सरकार 3.0 के तहत मोदी मंत्रिमंडल के 30 मंत्री आज लेंगे शपथ : सूत्र


नई दिल्ली:

गठबंधन की मजबूरियां एनडीए सरकार (NDA Government) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3.0 मंत्रिमंडल की संरचना को आकार देंगी, जिसमें बहुत कम मंत्री एक से अधिक विभाग संभालेंगे. सूत्रों ने The Hindkeshariको यह जानकारी दी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ नहीं लेगा, लेकिन करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे. पूरे मंत्रिमंडल में 78 से 81 तक मंत्रियों की संख्या होने की उम्मीद है. सूत्रों ने The Hindkeshariको यह जानकारी दी है.

प्रदेश संभावित मंत्री
बिहार जीतनराम मांझी (हम)    
ललन सिंह (जदयू)
सुनील कुमार (जदयू)
कौशलेंद्र कुमार (जदयू)
रामनाथ ठाकुर (जदयू)
संजय झा (जदयू)
राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
संजय जायसवाल (बीजेपी)
नित्यानंद राय (बीजेपी)
चिराग पासवान (एलजेपी) 
प्रदेश संभावित मंत्री
उत्तर प्रदेश

राजनाथ सिंह (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)

कर्नाटक एचडी कुमारस्वामी ( JDS)
प्रह्लाद जोशी (BJP)
बसवराज बोम्मई (BJP)
गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)
महाराष्ट्र प्रतापराव जाधव(बीजेपी) 
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
मध्य प्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तेलंगाना किशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंदर (बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशा धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
मनमोहन सामल (बीजेपी)
राजस्थान गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
केरल सुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगाल शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मू जीतेंद्र सिंह (बीजेपी) 
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तर सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)
यह भी पढ़ें :-  तेलंगाना : पुलिस अधिकारी ने बॉस के कहने पर मिटाई खुफिया जानकारी, पूछताछ में किया खुलासा - सूत्र

प्रधानमंत्री मोदी के बाद सरकार के शीर्ष मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री भी शामिल होंगे. यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे. जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह का आधिकारिक समय शाम 7.15 से 8 बजे है, यानी यह 45 मिनट तक चलेगा. शपथ लेने वाले मंत्रियों को आज सुबह से ही सरकार की ओर से फोन आने की उम्मीद है.

बीजेपी 10 साल में पहली बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है और इसका सीधा असर शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा. सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं. अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी.

बीजेपी और प्रधानमंत्री मंत्रियों की संख्या कम करने की योजना बना रहे थे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट के तीसरे चरण में बहुत कम सदस्य एक से अधिक विभाग संभालेंगे.

शपथ लेने वाले नेताओं में बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इनमें से कुछ को अहम मंत्रालय मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीडीपी को चार और जेडीयू को दो मंत्री पद मिलने की संभावना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वे सभी आज शपथ ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें :-  दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस और बारूद, पुलिस ने शुरू की जांच


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button