हैदराबाद के जानलेवा मोमोज! खाने ही 33 साल की महिला की मौत, 20 अन्य फूड पॉइज़निंग का शिकार

Photo Credit: iStock
रेशमा बेगम की बेटियां भी बीमार
रेशमा बेगम की रविवार सुबह मौत हो गई. जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है. रेशमा बेगम एक सिंगल मदर थीं. अब उनके परिवार में सिर्फ बेटियां ही बची हैं. बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमें कल एक शिकायत मिली थी कि कई जगहों पर एक ही विक्रेता से मोमोज खाने के बाद रेशमा बेगम की मौत हो गई 15 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.”
बिना लाइसेंस बेचे जा रहे थे मोमोज
जांच में पचा चला है कि मोमोज बेचने वाला शख्स बिना किसी खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के अपना काम चला रहा था. वह गंदगी में खाना बनाता था. मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मैदा बिना किसी पैकिंग के रेफ्रिजरेटर में रखा गया था. जांच में ये भी पता चला है कि फ्रिज का दरवाजा भी टूटा हुआ था. फूड वेंडर से खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

Photo Credit: iStock
मोमोज बेचने वाले 2 लोग हिरासत में
रेशमा बेगम के परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने स्ट्रीट वेंडर का पता लगाया. मोमोज का स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.