देश

4 घंटे का सफर 9 घंटे में! देहरादून-हरिद्वार और यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली, जाम ने कल रुला दिया


नई दिल्ली:

दिवाली की छुट्टी के बाद रविवार शाम देहरादून-हरिद्वार और यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली आने वालों को जाम ने रुला दिया. जो सफर 4 घंटे में तय होता है, उसमें 9 घंटे तक लग गए. रविवार रात हालत यह थी कि जिस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटा भरती हैं, उस पर गाड़ियां कई जगहों पर रेंगती हुई चल रही थीं. मेरठ से दिल्ली तक के 40 मिनट के सफर में डेढ़ घंटे तक का वक्त लग गया. यही हाल यमुना एक्सप्रेस-वे का भी था. यमुना एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. यह जाम जेवर टोल प्लाजा पर लगा था. जाम के कारण घंटो लोग फंसे रहे. छुट्टी के खत्म होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोग ने अपने घरों के लिए लौट रहे थे और इस वजह से यह स्थिति बनी. 

हरिद्वार और देहरादून का सफर 9 से 10 घंटे में!

शनिवार की शाम देहरादून और हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे लोगों की 20 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं. यह वह समय था जब एक्सप्रेस-वे नहीं बना था और देहरादून से दिल्ली के सफर में 10 घंटे से ज्यादा लग जाया करते थे. त्योहार के बाद दिल्ली लौट रहे लोगों का दबाव एक्सप्रेस-वे पर इतना ज्यादा था कि मुजफ्फरनगर से जाम लगना शुरू हो गया था. मेरठ में भी यही स्थिति थी. भैयादूज के चलते सड़क पर शाम के वक्त गाड़ियां ज्यादा थीं. इसके अलावा वीकेंड मनाने ऋषिकेश गए टूरिस्ट भी दिल्ली वापस लौट रहे थे. इसने ट्रैफिक की बुरी हालत कर दी. 

यह भी पढ़ें :-  सीट बंटवारे पर फंसा पेंच! शिंदे और अजित पवार के दावों के बीच आज अमित शाह का महाराष्‍ट्र दौरा

जेवर टोल पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम 

आगरा-मथुरा की तरफ भी यही सीन था. जेवर टोल प्लाजा पर तो जाम दो किलोमीटर से लंबा चला गया. सूचना मिलने के साथ ही जेवर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ मिलकर दो घंटे से लगे जाम को खुलवाया गया. वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. पुलिस का कहना था कि जेवर टोल पर त्योहार के एक साथ वापसी होने के कारण वाहनों का दवाब था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button