दुनिया

42 हजार लोगों की मौत, लाखों लोग बेघर… हमास का हमला और इजरायल ने तबाह किया गाजा, 1 साल से जारी है जंग

इजरायल-गाजा युद्ध को कल यानी 7 अक्टूबर को एक साल पूरा हो जाएगा. पिछले साल इसी दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया था और इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे. इसके बाद से इजरायल ने भी बदला लेने की ठान ली और आजतक भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है. गाजा पर इजरायल ने लगभग हर दिन हमले किए हैं और अब तक 41,788 लोगों को मार डाला है. इसमें हमास के लोग तो हैं ही लेकिन साथ ही आम नागरिक भी शामिल हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इस पूरे साल गाजा के लोगों ने ऐसी ही बमबारी देखी है. जब एक साल पूरा हुआ तो फिर से इजरायल ने गाजा पर बम गिराए जिसमें 18 लोगों की जान गई.

अबतक 41,788 लोगों की गई जान

हालांकि, बड़ी बात ये है कि 41,788 लोगों की जान लेने के बाद भी इजरायल अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया है. हालांकि, नेतन्याहू कह रहे हैं कि हमास करीब-करीब खत्म हो चुका है. अब भी इजरायल अपने बंधकों को हमास से छुड़ा नहीं पाया है. ये वो बंधक हैं जिन्हें हमास ने पिछले साल 7 अक्तूबर को हमले के बाद अगवा किया था.

इजरायल ने नहीं की कोई निर्णायक जीत हासिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा में 100 इजरायली बंधकों को रखा गया है. इसमें से 70 के ही जिंदा होने के आसार माने जा रहे हैं. इजरायल ने कहीं भी अब तक निर्णायक जीत हासिल नहीं की है. साथ ही वो हिजबुल्लाह और ईरान के साथ भी एक अलग जंग में उलझ गया है. इजरायली लोगों का कहना है कि वो निराश हैं और वो युद्ध के अभ्यस्त नहीं हैं. 60,000 से अधिक इजरायली अपने ही देश में शरणार्थी बनने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें :-  Video: फ़िलिस्तीन समर्थकों ने की अमेरिकी सैनिकों के आवास में घुसने की कोशिश, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हिंसक संघर्ष की बरसी पर UN महासचिव ने हमास से इजरायली बंधकों को रिहा करने की अपील की है. 

लेबनान से भी युद्ध में इजरायल

एक तरफ इजरायल का हमास से युद्ध खत्म नहीं हुआ है और दूसरी तरफ उसने अपनी उत्तरी सीमा से लगे लेबनान से युद्ध शुरू कर दिया है. ये युद्ध दिन प्रति दिन गहराता जा रहा है. और ईरान से उसका बदला बाकी है. ईरान के हमले के बाद दुनिया दिल थाम के देख रही है कि इजरायल क्या करता है और अब नेतन्याहू ने बदले की कसम खा ली है. दुनिया की अनसुनी कर इजरायल सात मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

2 अक्टूबर को ईरान ने दागी थी बैलिस्टिक मिसाइलें

बता दें कि 2 अक्टूबर 2024 की रात को ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी थी. हमले में मुख्‍य रूप से “सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों” को निशाना बनाया गया था. हालांकि, इजरायल इन मिसाइलों से अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में कामयाब रहा था और इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल इसका बदला लेगा. 

इसके बाद से बदले की आग में इजरायल

इसके बाद से ही इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. इतना ही नहीं लेबनान में भी इजरायल के हमले जारी है. साथ ही जमीनी स्तर पर भी सीमा के नजदीकी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच जंग चल रही है. इजरायल ने रविवार को ही लेबनान में 250 मीटर लंबी एक सुरंग को नष्ट भी किया है. इसका वीडियो शेयर करते हुए इजरायल ने कहा कि इस सुरंग के जरिए हिजबुल्लाह 7 अक्टूबर जैसा ही कोई बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा था.

यह भी पढ़ें :-  पाक के पूर्व PM इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री को हाई-प्रोफाइल कैदी का दर्जा, जेल में करना होगा काम



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button