दुनिया

लाओस में 'साइबर गुलाम' बने 47 भारतीयों को कराया गया मुक्त, नौकरी का लालच दे कराया जाता था ये काम


विएंतियाने:

लाओस में ‘साइबर स्कैम’ सेंटरों में फंसे कम से कम 47 भारतीयों को देश के बोकेओ प्रांत से बचाया गया है. दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. भारतीय प्राधिकारी नागरिकों को लाओस में फर्जी नौकरी की पेशकश के प्रति सतर्क करते हुए उनसे धोखाधड़ी से बचने के लिए हर सावधानी बरतने का आग्रह कर रहे हैं.

भारतीय मिशन ने अब तक लाओस से 635 भारतीयों को बचाया है और उनकी सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित की है.

लाओस में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि नए मामले में, दूतावास ने बोकेओ प्रांत में गोल्डन ट्राइंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में साइबर स्कैम केंद्रों में फंसे 47 भारतीयों को बचाया.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किये गये भारतीय दूतावास के इस बयान में कहा गया है, ‘‘इनमें से 29 को गोल्डन ट्राइंगल एसईजेड में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के बाद लाओस के अधिकारियों ने दूतावास को सौंप दिया था, जबकि अन्य 18 ने संकट में होने को लेकर दूतावास से संपर्क किया था.”

इसमें कहा गया है कि दूतावास के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने के लिए राजधानी विएंतियाने से बोकेओ गए थे.

बयान में कहा गया है कि लाओस में भारत के राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने समूह के आगमन पर उनसे मुलाकात की और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए आगामी उपायों को लेकर सलाह दी.

इसमें कहा गया है कि दूतावास ने इन सभी की भारत वापसी के लिए सभी प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं को लाओस के अधिकारियों से मिलकर पूरा कर लिया है. साथ ही कहा है कि इनमें से 30 लोग पहले ही सुरक्षित रूप से भारत लौट गए हैं या रास्ते में हैं. इसमें कहा गया है कि शेष 17 अन्य लोगों की यात्रा की प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही हैं और जल्द ही वो भी स्वदेश लौटेंगे.

बयान में कहा गया है कि अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीयों की ‘सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना’ दूतावास की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें :-  भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की होगी बैठक, LAC पर दोनों देशों के पीछे हटने के बाद पहली उच्च स्तरीय बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने दक्षिण पूर्व एशियाई देश की अपनी यात्रा के दौरान लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोने के साथ भारतीय नागरिकों की तस्करी के मुद्दे पर चर्चा की थी.

लाओस में भारतीय दूतावास ने पिछले महीने 13 भारतीयों को बचाकर स्वदेश भेजा था. भारतीय दूतावास ने शनिवार को जारी बयान में लाओस सरकार से साइबर स्कैम केंद्रों के संचालन में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

दरअसल भारतीयों को लाओस में नौकरी का लालच दिया जाता है, जहां धोखेबाज उनका पासपोर्ट जब्त कर लेते हैं, जिससे उनका वहां से निकलना असंभव हो जाता है. फिर उन्हें फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और फर्जी तस्वीरों के साथ महिलाओं के रूप में पेश होने के लिए मजबूर किया जाता है, रोजाना के टारगेट दिए जाते हैं और उन्हें पूरा नहीं करने पर प्रताड़ित किया जाता है.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button