तेलंगाना: ग्लास फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 15 घायल
हैदराबाद:
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में शुक्रवार को एक ग्लास फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, हादसा शादनगर इलाके की फैक्ट्री में हुआ. शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे फैक्ट्री के एक टैंक में धमाका हुआ था.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)