देश

बिहार: सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

पटना:

बिहार के सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिवारों का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी. शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई.  इनमें से तीन लोगों की मौत शुक्रवार को और 3 लोगों की मौत शनिवार को हुई हैं. यह मौतें तीन गांवों में हुई है. तीनों गांव आसपास ही हैं. 

यह भी पढ़ें

इधर, एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है. मामला संदिग्ध है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. 

   

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. अन्‍य तीन लोगों की मौत शनिवार सुबह हुई. हालांकि पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की ही मौत हुई है. 

जहरीली शराब से मौत के बाद एसपी के साथ बाजपट्टी थाना, पुपरी एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस बल कैंप कर रहे हैं. 

सभी का निजी अस्‍पताल में चल रहा था इलाज 

गांव वालों ने बताया कि गुरुवार शाम को सभी महुआईन में एक साथ शराब पीने गए थे. इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. 

इन छह लोगों की हुई मौत 

जहरीली शराब के सेवन से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोलमन टोला के रामबाबू रॉय, बिक्रम कुमार, नरहा कला के महेश रॉय, अवधेश रॉय, बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार की मौत हुई है. 

 

यह भी पढ़ें :-  आज की सुर्खियां : इन टॉप 10 महत्वपूर्ण प्रमुख खबरों पर रहेंगी पूरे देश की नज़र

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button