लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, हरियाणा में करने वाले थे मर्डर, कारतूस और 6 पिस्टल बरामद

नई दिल्ली:
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) शिकंजा कस रही हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंग के सात शूटर्स को गिरफ्तार किया है. यह लोग हरियाणा में एक मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले थे. हालांकि समय रहते ही इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया. आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी की गई है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ काम कर रही है. बिश्नोई गैंग के खिलाफ देश भर में कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी मर्डर के बारे में भी दिल्ली पुलिस पूछताछ में जुटी है.
पुलिस के के मुताबिक, सभी शूटर्स को पंजाब और दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. यह हरियाणा में एक मर्डर करने वाले थे. साथ ही आरोपियों के निशाने पर और भी लोग थे.
आरोपियों के कब्जे से 6 सेमीऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है.