देश

छठ पर 7,296 स्पेशल ट्रेनें, कौन सी ट्रेन कहां से और कब चलेगी; स्टेशन पहुंचने से पहले देखें लिस्ट

रेलवे ने चलाईं छठ स्पेशल ट्रेनें.


दिल्ली:

बिहार और उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए छठ का त्योहार (Chhath Pooja) बहुत ही खास होता है. छठ सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि इमोशन है, जो खासकर बिहार के लोगों के दिल में कूट-कूटकर भरा है. 5 नवंबर को छठ का त्योहार शुरू हो रहा है. पर्व पास आ गया तो गांव-घर जाना तो बनता है. लेकिन इतनी भीड़भाड़ में घर जाएं कैसे, ये चिंता आपको सता रही है तो बिल्कुल चिंता मुक्त हो जाइए. क्यों कि दीपावली और छठ के अवसर पर भारतीय रेलवे 7,296 विशेष गाड़ियां (Railway Chhath Special Trains) चला रही है, ताकि गांव-घर जाने में कोई दिक्कत न हो और हर कोई छठ का त्योहार अपनों के साथ मना सके. जबकि रेलवे ने पिछले साल 2023 में 4,500 विशेष गाड़ियां दीवाली और छठ के मौके पर चलाई थीं.

कब कितनी ट्रेनें चलाई जा रहीं

  • 1 नवंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे ने  4  विशेष गाड़ियां चलाईं
  • 2 नवंबर 2024 को 3 विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं
  • 2 नवंबर 2024 को 38 गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्योहार आते ही अपने-अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं. वह पूरे साल छठ का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन, अफसोस कई बार रेलवे के कुप्रंबधन की वजह से उन्हें घर जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती है. लेकिन, इस साल केंद्र सरकार ने उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें :-  हल्द्वानी की आग बरेली तक...मौलाना तौकीर रजा की 'जेल भरो' वाली धमकी के बाद तनाव का माहौल

2 नवंबर 2024 को चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक कितने बजे प्रस्थान
4189 कानपुर सेन्ट्रल से अलीगढ़ 07:15 प्रस्थान
01924 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हडपसर 19:40 प्रस्थान
01919 आगरा कैंट से अहमदाबाद 23:30 प्रस्थान

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. आरपीएफ यात्रियों को लाइन के हिसाब से ट्रेन में प्रवेश करवा रही है, ताकि धक्का-मुक्की जैसी किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक
01044 समस्तीपुर  लोकमान्य तिलक ट.
01482 दानापुर  पुणे 
01144 दानापुर लोकमान्य तिलक ट.
01206 दानापुर  पुणे 
01124 गोरखपुर  लोकमान्य तिलक ट.
01432 गोरखपुर  पुणे 
01080 गोरखपुर  छत्रपति शिवाजी महाराज ट.
01416 गोरखपुर  पुणे 
01492 हज़रात निजामुद्दीन  पुणे 
01026 बलिया  दादर 
05585 रक्सौल  लोकमान्य तिलक ट.
02563 बरौनी  नई दिल्ली 
02569 दरभंगा  नई दिल्ली 
02393 पटना  नई दिल्ली 
05219 मुजफ्फरपुर  आनंद विहार ट.
03309 धनबाद  जम्मू तवी 
03425 मालदा टाउन  पुणे 
03483 भागलपुर  नई दिल्ली 
05069 छपरा पनवेल 
05303 गोरखपुर  महबूब नगर 
05185 छपरा  यशवंतपुर 
05017 मऊ  उधना 
02525 कामख्या  आनंद विहार ट.
02251 पटना  नई दिल्ली 
04035 भागलपुर  नई दिल्ली 
04003 पटना प्रयागराज 
07652 छपरा जालना 
07008 रक्सौल सिकंदराबाद
07022 दानापुर सिकंदराबाद
01706 दानापुर जबलपुर 
09804 दानापुर कोटा
09344 पटना डॉ.अम्बेडकर नगर
09046 पटना उधना 
09032 गोरखपुर धनऊ रोड
09448 पटना अहमदाबाद
09310 नई दिल्ली इंदौर
09118 सूबेदारगंज सूरत
09068 बरौनी उधना


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button