ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए दो विस्फोटों में 73 लोगों की मौत
ईरान में ‘आतंकवादी हमलों’ के तहत हुए दो विस्फोटों में 70 से अधिक लोग मारे गए. ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. साल 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की याद में आयोजित एक समारोह के दौरान हुए इन विस्फोटों में कई लोग घायल भी हो गए.
यह भी पढ़ें
समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी स्टेट टेलीविजन ने दक्षिणपूर्वी शहर करमान के कब्रिस्तान, जहां सुलेमानी को दफनाया गया है, में एक सालगिरह कार्यक्रम के दौरान क्रमश: दो विस्फोटों की खबर दी.
सरकारी मीडिया ने करमान प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा, “विस्फोट आतंकवादी हमलों के तहत हुए.” बाद में ईरान की इमरजेंसी सर्विसेज के प्रवक्ता बाबाक येक्तापरस्त ने कहा कि 73 लोग मारे गए और 170 घायल हो गए.
सेमी-आफीशियल नॉरन्यूज़ ने पहले कहा था कि “कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर कई गैस कनस्तरों में विस्फोट हुआ.”
स्टेट टीवी ने रेड क्रिसेंट बचाव कर्मियों को समारोह में घायल हुए लोगों की देखभाल करते हुए दिखाया. सैकड़ों ईरानी सुलेमानी की पुण्यतिथि मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. कुछ ईरानी समाचार एजेंसियों ने कहा कि घायल लोगों की संख्या कहीं अधिक है.
करमन प्रांत रेड क्रिसेंट के प्रमुख रेजा फल्लाह ने सरकारी टीवी को बताया, “हमारी रेपिड रिस्पॉन्स टीमें घायलों को निकाल रही हैं… लेकिन भीड़ सड़कों को ब्लॉक किए है.”