सशस्त्र बलों के बहादुरों के लिए 7वीं अदाणी अहमदाबाद मैराथन का आयोजन

7वीं अदाणी अहमदाबाद मैराथन का आज आयोजन किया गया. इसमें फुल, हॉफ और व्हीलचेयर मैराथन शामिल रही. मैराथन में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. मैराथन का आयोजन सेना के साथ एकजुटता के लिए किया. मैराथन में सशस्त्र बलों के साथ आम लोगों ने भी भाग लिया.
7वां अदाणी अहमदाबाद मैराथन का आयोजन, 20 हजार से ज्यादा लोग ले रहे हैं इसमें हिस्सा, देखें @osamashaab की खास रिपोर्ट pic.twitter.com/i9Ht942ZVj
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) November 26, 2023
अदाणी अहमदाबाद मैराथन में फुल मैराथन लगभग 42 किलोमीटर की थी, वहीं हॉफ मैराथन 21 किलोमीटर. मैराथन में इस बार स्पेशल व्हील चेयर कैटेगरी को भी शामिल किया गया. मैराथन की शुरुआत प्रात: 5 बजे, रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क(पालडी) से हुई.