देश

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के 8 बड़े बयान, जो बन गए हेडलाइन


नई दिल्ली:

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक बयान देते हुए कहा कि “राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता. राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे. ‘बटेंगे तो काटेंगे’… बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए… ‘बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’….”. यूपी सीएम अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए कुछ ऐसे बयान बताने जा रहे हैं, जो कि काफी सुर्खियों में रहे थे. सीएम योगी ने अपने इन बयानों के जरिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. 

योगी आदित्यनाथ के 8 बड़े बयान

1.हिंदू भारत की सुरक्षा, एकता, एकाग्रता की गारंटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि हिंदू कोई जाति, मत और मजहब नहीं है. यह किसी संकीर्ण दायरे का माध्यम नहीं है. यह भारत की सुरक्षा, एकता और एकाग्रता की गारंटी है. याद रखना जब तक भारत का मूल सनातन हिंदू समाज मजबूत है, भारत की एकता और अखंडता को दुनिया की कोई ताकत चुनौती नहीं दे सकती. जिस दिन यह एकता खंडित होगी, उस दिन भारत को फिरके-फिरके में बांटने की विदेशी साजिशें सफल होती दिखाई देंगी. हमें इन साजिशों को सफल नहीं होने देना है.

2.”माफिया पिछली सरकारों द्वारा पाले गए जीव”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया को लेकर एक बार कहा था कि अंबेडकरनगर में जमीन पर कब्जा करते थे, पर आज कोई माफिया किसी जमीन पर कब्जा या बेटी के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा, क्योंकि उसे मालूम है कि ऐसा करने वाले सजा से बच नहीं पायेंगे . माफिया पिछली सरकारों द्वारा पाले गए जीव थे, जो उन नेताओं की आजीविका के माध्यम बनते थे. हमने कहा कि गरीबों के जीने के अधिकार को छीनने वालों से जीने का अधिकार छीन लिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें :-  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज, अयोध्या में बनाई जा रही 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए ‘टेंट सिटी’

 3. “नफरत की फसल काटने वालों…”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर निशाना साधा हुआ कहा था कि नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है.

4. “यूपी में अब माफ़िया डरा नहीं सकते”

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद CM योगी ने बयान देते हुए कहा था कि यूपी में अब माफ़िया डरा नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पहले यूपी में कानून व्यवस्था खराब थी. आज यूपी में कानून का राज है.

5.”मैं माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा”

पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था, “क्या यह सच नहीं है कि अतीक अहमद, जिस पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है, समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित माफिया का हिस्सा है, और हमने केवल उसकी कमर तोड़ने का काम किया है? और मैं आज इस सदन से कह रहा हूं, मैं इस माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा.”

6. “तालिबानी मानसिकता”

समाजवादी पार्टी प्रमुख के जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से करने पर सीएम योगी ने कहा था कि  यह तालिबानी मानसिकता है जो बंटवारे में भरोसा रखती है. सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया. वर्तमान में, पीएम (प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को हासिल करने का काम चल रहा है.’

7.”पाकिस्तान की तारीफ करने वाले बैग पैक करें”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि  जो लोग पाकिस्तान की तारीफ करते हैं, उन्हें 4 जून तक अपना बैग पैक कर लेना चाहिए. ऐसे लोगों को भारत पर बोझ बनना बंद कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-  '3 महीने में लिए कई बड़े फैसले, जनता का विश्वास सरकार की पूंजी': कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में PM मोदी

8.”पाकिस्तान का भारत में होगा विलय”

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विभाजन विभीषका स्मृति दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या फिर हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त हो जाएगा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button