दुनिया

"एक परिवार के 80 लोगों की मौत, पड़ोस में शवों के चिथड़े…" : इजरायल-हमास जंग का खौफनाक मंजर

नई दिल्ली:

Israel-Hamas war: इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शुरु हुए युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के प्रयासों के बाद अगले कुछ दिनों तक युद्ध विराम पर दोनों तरफ से सहमति बनी है. इस युद्ध में गाजा पट्टी में जमकर तबाही देखने को मिला है. गाजा में कई ऐसे परिवार हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गए. ऐसे ही एक परिवार के 80 सदस्यों की मौत पिछले 7 सप्ताह के दौरान हुए इजरायली बमबारी के दौरान हो गयी. 

यह भी पढ़ें

एक ही परिवार के कम से कम 80 लोगों की मौत

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार एक परिवार की 80 सदस्यों की मौत हो गयी. इस परिवार के कुछ ही लोग अब बचे हैं. सहर अव्वाद अपने दो भतीजों के साथ बची हुई हैं. उनके पूरे परिवार पर मौत कहर बनकर टूटा. उन्होंने कहा कि वो पहले खान यूनिस के एक अस्पताल में जाकर छिप गयी.  फिर वो एक स्कूल में पहुंचे जिसे शुरू में विस्थापितों के लिए एक शिविर के तौर पर बनाया गया था. फिर हम एक क्लिनिक में रुके मिस्र की सीमा के पास राफा में. 

सहर अव्वाद ने बताया युद्ध का मंजर

सहर अव्वाद ने कहा कि पिछले शुक्रवार को गाजा शहर के शेख राडवान इलाके में उनके घर पर इजरायल द्वारा हमला किया गया. इस हमले में कई लोग मारे गए. हमले के बाद जब लोग  मृतकों और घायलों को निकालने के लिए वहां पहुंचे तो इजरायल की तरफ से फिर से हमला किया गया. हमला इतना तेज था कि शव पड़ोसियों के घरों पर जाकर गिरे. हम सिर्फ उन्ही शवों को देख सके जो पड़ोसियों के घर पर गिरे थे. कई तो घर के मलबे में ही दबकर रह गए. सहर अव्वाद ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इन हमलों में उनके 14 वर्षीय भतीजे मोसाब का पैर कट गया और चेहरे पर अभी भी चोट के निशान हैं. उनके 12 वर्षीय चचेरे भाई अबाउद भी घायल हो गया.

यह भी पढ़ें :-  12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत : सूत्र

अव्वाद ने रोते हुए बताया कि अभी तक अबाउद  को नहीं पता कि उसकी मां, उसके दो भाई, उसकी बहन और उसकी दादी की मौत हो चुकी है.केवल उसके पिता जीवित बचे हैं. क्योंकि उस समय जब उनके घर पर हमला हुआ तो पहले से ही उसके पिता का अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस कारण घर में मौजूद नहीं रहने के कारण उनकी जान बच गयी. सहर अव्वाद ने कहा कि मेरा बड़ा भाई और उसका पूरा परिवार खत्म हो चुका है. मेरी बहन की भी मौत हो गयी.

इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान गाजा में भारी तबाही

बताते चलें कि 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. इसके बाद इजरायल ने हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है. इजरायल 7 अक्टूबर से ही गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. बीते कुछ दिनों से इजरायली सेना ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन भी तेज कर दिया था. गाजा में इजरायली हमलों में अब तक 15,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने और अपने क्षेत्र को सुरक्षित करने का टारगेट रखा है. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button