देश

फिजिक्स में 85, केमिस्ट्री में 5: ये है NEET फर्जीवाड़े में शामिल छात्रों का स्कोरकार्ड, समझें कैसे हुआ खेल?


नई दिल्ली:

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) को लेकर बड़े पैमाने पर जारी विवाद के बीच, The Hindkeshariने बिहार के चार छात्रों के स्कोरकार्ड हासिल किए हैं, जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हासिल कर लिया था. इनमें से दो स्कोरकार्ड पूरे फर्जीवाड़े की कहानी बताता है. जानकारी के अनुसार अनुराग यादव, जो कथित पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक है ने पुलिस को बताया है कि वह कोचिंग हब कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान उसके चाचा सिकंदर ने उसे बताया कि वो समस्तीपुर लौट जाए. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि परीक्षा का काम हो जाएगा.  छात्र ने बताया कि परीक्षा से एक रात पहले उसे कुछ सवाल और उनके जवाब मिले थे. दूसरे दिन वास्तविक पेपर में भी वही सवाल पूछे गए थे. 

 स्कोरकार्ड से पता चलती है पूरी कहानी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी अनुराग के स्कोरकार्ड से पता चलता है कि उसने 720 में से 185 अंक हासिल किए हैं.  उसका कुल पर्सेंटाइल स्कोर 54.84 (राउंड ऑफ) है. लेकिन अलग-अलग विषयों में उसके अंकों पर नजर डालने से संख्याओं का एक विचित्र बेमेल पता चलता है. अनुराग ने फिजिक्स में 85.8 परसेंटाइल और बायोलॉजी में 51 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया. लेकिन उसकी केमिस्ट्री 5 पर्सेंटाइल अंक ही मिले हैं.  छात्र ने स्वीकार किया कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न मिल गए थे, इन अंकों से पता चलता है कि उसे के केमिस्ट्री उत्तर याद करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला था. अनुराग का ऑल इंडिया रैंक 10,51,525 बताई गई है और ओबीसी उम्मीदवार के रूप में उसकी रैंक 4,67,824 है. 

यह भी पढ़ें :-  "पोस्टल बैलेट से दिया वोट, प्रचार के लिए मुझे पूछा ही नहीं": पार्टी से मिले नोटिस के जवाब में बीजेपी नेता जयंत सिन्हा

सिकंदर ने 4 छात्रों से किया था संपर्क
सिकंदर यादवेंदु ने पुलिस को बताया है कि उसने प्रश्नपत्रों के लिए चार छात्रों को अमित आनंद और नीतीश कुमार से संपर्क कराया. जिन्हें गिरफ्तार भी किया गया. उसने कहा, अमित और नीतीश ने प्रति छात्र 30-32 लाख रुपये मांगे थे. उन्होंने कथित तौर पर पुलिस को बताया, “मैंने उन्हें बताया कि मेरे चार छात्र परीक्षा दे रहे हैं. लालच के कारण, मैंने प्रत्येक छात्र से कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र के लिए 40 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. 

अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं बाकी तीनों से पूछताछ की गई है. ये तीनों ओबीसी वर्ग से हैं. उनमें से एक ने टेस्ट में 720 में से 300 अंक हासिल किए हैं और परसेंटाइल 73.37 (राउंड-ऑफ) है. लेकिन फिर भी, व्यक्तिगत स्कोर सवाल उठाते हैं. छात्र को बायोलॉजी में 87.8 परसेंटाइल, लेकिन फिजिक्स और केमिस्ट्री में 15.5 और 15.3 परसेंटाइल मिले हैं.  हालांकि, अन्य दो छात्रों के स्कोरकार्ड तीनों विषयों में अच्छे प्रदर्शन का संकेत देते हैं. इनमें से एक को 720 में से 581 और दूसरे को 483 अंक मिले हैं.

NEET के परिणाम पर लगातार खड़े हो रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि एमबीबीएस,  बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित होने के बाद से कई अनियमितताएं सामने आई हैं. कम से कम 67 छात्रों ने 720/720 अंक प्राप्त किए हैं और उनमें से छह हरियाणा के एक ही केंद्र से हैं. इस बार हाई-कट ऑफ ने कई छात्रों को आश्चर्यचकित कर दिया है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज की सीट मिलेगी या नहीं. अभ्यर्थियों द्वारा दोबारा परीक्षा कराने की मांग के चलते राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें :-  कौन हैं फिजिक्सवाला अलख पांडे, जिन्होंने NEET स्टूडेंट्स की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया

ये भी पढ़ें-:

NEET 2024 काउंसलिंग होगी या नहीं, संभावित तारीख 6 जुलाई, डिटेल यहां जानें  


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button