देश

बिहार से UP के देवबंद ले जाए जा रहे थे 93 बच्चे, पुलिस ने मौलवी के चंगुल से कराया मुक्त

बिहार से यूपी ले जाए जा रहे बच्चों को पुलिस ने कराया मुक्त.(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

बिहार के अररिया से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद मदरसे ले जाए जा रहे 93 बच्चों को अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने चेकिंग के दौरान बस से मुक्त कराया. पुलिस ने बस रोककर जब उसे पूछताछ की तो पता चला कि यह सभी बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं, इनको देवबंद के किसी मदरसे में ले जाया जा रहा था. दरअसल अयोध्या पुलिस प्रशासन के इंटेलिजेंस को बच्चे ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने प्राइवेट बस को कोतवाली नगर के देवकाली के पास रोककर तलाशी शुरू की. बस चालक, क्लीनर और बस में मौजूद मौलवी से की गई पूछताछ के बाद सभी मुस्लिम बच्चों (Bihar Children)  को पुलिस लाइन लाया गया और उनके आधार कार्ड चेक किए गए.

बिहार से UP के मदरसे ले जाए जा रहे थे बच्चे

यह भी पढ़ें

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button