देश

पिता के साथ भाई को स्कूल छोड़ने आई थी 19 महीने की बच्ची, उसी बस से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Telangana News : तेलंगाना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, तेलंगाना के हब्सीगुड़ा इलाके में 19 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. समचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 19 महीने की बच्ची अपने पिता के साथ अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने आई थी. तभी बच्ची टहलते-टहलते स्कूल के पास आ गई. ड्राइवर ने ध्यान दिया नहीं और बस चला दी, जिसके कारण मासूम का सिर चपेट में आ गया और वहीं मौत हो गई.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बस चालक पर लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही साथ छोटी लड़की के बारे में ड्राइवर को सचेत करने में विफल रहने के लिए बस हेल्पर एम. रानी पर भी मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि ये मामला सुबह 8 बजकर 10 मिनट का है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने बिना देखे ही बस चला दी, जिसके कारण बच्ची बस के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी कि बच्ची अपने पिता और दादी के साथ बड़े भैया को स्कूल छोड़ने के लिए हब्सीगुडा के बस स्टैंड तक आई थी. मरने वाली बच्ची की पहचान ज्वालन्ना मिधुन है. वो अभी सिर्फ 19 महीने की थी.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची का परिवार हब्सीगुडा में स्ट्रीट नंबर 8 में रहता है. पिता ने ड्राइवर पर लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल ड्राइवर हिरासत में है.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के ये नेता बनाना चाहते हैं जीत की हैट्रिक

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button