देश

हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में तेज हवा से गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

कुल्लू में गाड़ियों पर पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत.

Kullu Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से रविवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. कुल्लू के मणिकर्ण में तेज हवा के कारण कायल का एक विशाल पेड़ अचानक गाड़ियों पर गिर पड़ा. इससे गाड़ी में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने भी सामने आई है. हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. 

हिमाचल की धार्मिक नगरी कही जाती है मणिकर्ण

उल्लेखनीय हो कि मणिकर्ण को हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी कहा जाता है. मणिकर्ण में नव संवत के दिन बड़ा हादसा पेश आया. यहां कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिरा, जिससे नीचे खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. 

मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोग और प्रशासन पेड़ को हटा कर रास्ते को क्लियर कराने की कोशिश में जुटे हैं. 

कुल्लू के एसडीएम अश्विनी कुमार ने हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कई लोग घायल भी हुए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसों में मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं है. बताया गया यह हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ. तब गुरुद्वारे के सामने कई लोग गाड़ियां लगाकर बैठे थे. उसी दौराना अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे पेड़ के साथ-साथ पहाड़ी का मलबा भी गिरा, जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड और हिमाचल के इन हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हो सकती है बर्फबारी

खबर अपडेट की जा रही है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button