दुनिया

US: रीगन एयरपोर्ट में हुआ बड़ा हादसा, उतरते समय यात्री विमान और हेलीकॉप्टर में हुई टक्कर


वॉशिंगटन:

रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आज एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार यात्री विमान और हेलीकॉप्टर में टक्कर हो गई. जिसके बाद विमान रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में जा गिरा. विमान में कितने यात्री सवार थे ये अभी पता नहीं चल सका है. राहत और बचाव कार्य जारी है. एफएए ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 डीसी एयरपोर्ट के पास ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई. दुर्घटना के बाद दोनों में तेज आग निकलती देखी गई.

वॉशिंगटन अग्निशमन विभाग ने बताया कि बुधवार देर रात रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवाई अड्डे ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं. दुर्घटना के संबंध में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button