देश

बैंकॉक से सूरत की फ्लाइट में मचने लगी दे दारू दे, दारू की होड़… एयर इंडिया को देना पड़ा जवाब

एयर इंडिया ने शायद ही सोचा होगा कि उनकी बैंकॉक से सूरत जाने वाली पहली फ्लाइट में ही शराब की इतनी डिमांड होगी की रिकॉर्ड टूट जाएगा. गुजरात के सूरत से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली चार घंटे की उड़ान के दौरान विमान में शराब की बिक्री रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई है. इस फ्लाइट के यात्री नशे में चूर नजर आए. हालांकि, कुछ यात्रियों ने दावा किया कि शराब का स्‍टॉक खत्म हो गया था. लेकिन एयर इंडिया का कहना है कि कुछ यात्री लिमिट से ज्‍यादा शराब मांग रहे थे, जिन्‍हें मना किया गया. 

सोशल मीडिया पर दावा- फ्लाइट में दारू हुई खत्‍म

यह उड़ान शुक्रवार को बोइंग 737-8 विमान द्वारा संचालित की गई. विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. विमान की यात्री क्षमता 176 है. किफायती एयरलाइन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली उड़ान में शराब की बिक्री तेजी से हुई, लेकिन स्‍टॉक खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है. कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि एयरलाइन में शराब खत्म हो गई. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि विमान में शराब के साथ-साथ भोजन का भी अच्‍छा स्‍टॉक मौजूद था. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर किसी यात्री को उड़ान के दौरान 100 मिलीलीटर से अधिक शराब नहीं दी जाती है. 

फ्लाइट में इतनी महंगी दारू!

अगर आप सोच रहे हैं कि विमान में शराब की कीमत काफी कम रही होगी, जिसकी वजह से डिमांड काफी बढ़ गई, तो ऐसा बिल्‍कुल नहीं है. एआई एक्सप्रेस में सिवास रीगल के 50 मिलीलीटर मिनिएचर 600 रुपये में और रेड लेबल, बकार्डी व्हाइट रम, बीफईटर जिन और 330 मिलीलीटर बीरा लेगर (बीयर) के 50 मिलीलीटर मिनिएचर 400 रुपये में बेचा जाता है. सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट में एक यात्री को 2 से ज्‍यादा पैग तभी दिये जा सकते हैं, जब वह पूरे होश में है. अगर थोड़ा-सा भी शक होता है, तो उसे शराब का अगला पैग नहीं दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें :-  एयर इंडिया ने A350 प्लेन का पहला लुक किया जारी, नए लोगो और डिजाइन के साथ देखें नई झलक

175 यात्री गटक गए लाखों की दारू

सूत्र ने बताया, ‘एयर इंडिया (एक्सप्रेस) की सूरत से बैंकॉक की पहली उड़ान को पहले दिन ही 98% यात्री मिले. 4 घंटे के सफर में यात्रियों ने 1.8 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 15 लीटर शराब पी ली. हालांकि, यह 176 सीटों वाले विमान के लिए पूरी तरह से सही नहीं हो सकता है, लेकिन ट्वीट से पता चलता है कि यात्री कितने ‘माजा मा’ थे.’ फ्लाइट में शूट किये गए एक वीडियो में कुछ यात्री कहते हुए नजर आ रहे हैं कि फाफड़ा, थेपला, भिंडी… सब बच गया और शराब और बीयर खत्‍म हो गई… सब मजे में हैं.

ये भी पढ़ें :- “यह किसी बुरे सपने से कम नहीं”: एयर इंडिया की उड़ान में भारी देरी, रिफंड भी नहीं मिला; महिला ने शेयर की आपबीती



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button