थोड़ा सा दबाव और U-टर्न ले लेते हैं… : नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर राहुल गांधी का तंज
बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के INDIA अलायंस को झटका देकर BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA में शामिल हो जाने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा (Congress Bharat Jodo Nyay Yatra) पर पूर्णिया पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है. थोड़ा सा दबाव हो और वह यू-टर्न ले लेते हैं… लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन (INDIA Alliance) उन मुद्दों को उठा रहा है, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं.”
यह भी पढ़ें
पूर्णिया में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को लेकर एक चुटकुला भी सुनाया. उन्होंने कहा,”अभी जब अखिलेश जी का भाषण चल रहा था, तो बघेल जी ने मुझे चुटकुला सुनाया. आपके राज्य के सीएम के बारे में चुटकुला है. आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए. बड़ा धूमधाम था. वहां बीजेपी के नेता, गवर्नर साहब बैठे थे.”
कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के लिए शुरू किया क्राउड फंडिंग अभियान
बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को INDIA अलायंस की वर्चुअल मीटिंग में राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा था, जिससे नीतीश कुमार नाराज हो गए थे. उन्होंने तभी INDIA अलायंस छोड़ने का मन बना लिया था. रविवार (28 जनवरी) को उन्होंने NDA से हाथ भी मिला लिया.
राहुल गांधी BJP के लिए ‘सबसे बड़े स्टार प्रचारक’ हैं : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का तंज
राहुल गांधी ने बताया-कहां फंस गए नीतीश कुमार
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा, “नीतीश जी कहां फंसे? हमने नीतीश जी से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी. हम आपको छूट नहीं दे सकते. BJP नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं. BJP नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए. इसलिए BJP ने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया. नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए. नीतीश जी यहां फंस गए.”
उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण को खत्म करने की हो रही साजिश : एजुकेशन पैनल की ड्राफ्ट सिफारिशों पर बोले राहुल गांधी
महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा. हमें उस उद्देश्य के लिए नीतीश कुमार की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कांग्रेस ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है, जिसमें RJD और वामपंथी दल भी शामिल हैं.”
राहुल गांधी के लिए BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के अपशब्द से बंगाल में छिड़ा विवाद